शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना रविवार को जिले में आयोजित सिख समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के 101 लोगों ने बीएसपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी और मोदी के नेतृत्व में बहुत खुश है. योगी के नेतृत्व में आज प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.
शाहजहांपुर में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मायावती पर तंज कसा - शाहजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में 101 लोगों ने बीएसपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने मायावती पर तंज भी कसा.
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना.
इसे भी पढ़ें-यहां 19 सालों से अपने परिवार के साथ कैद हैं भगवान श्रीकृष्ण
हाल ही में मायावती ने बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी अपनी रैलियों में किराए के मजदूरों को बुलाती है और भीड़ बढ़ाती है. इस सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मायावती एक पार्टी की बड़ी नेता हैं, अगर उन्होंने कांग्रेस को लेकर यह बयान दिया है तो बिल्कुल ठीक कहा होगा. मायावती का भी पहला इस तरीके का अनुभव रहा होगा.