शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना (Cabinet Minister Suresh Kumar Khanna) सोमवार को शाहजहांपुर के प्रेस क्लब के उद्घाटन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि केंद्र में कृषि कानून वापस होने के बाद आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है और अब आंदोलन कर रहे सभी किसानों को काम पर वापस लौट जाना चाहिए और उन्होंने किसानों से अपील की है कि अब किसान विकास की धारा में सरकार का सहयोग करें.
दरअसल, आज शाहजहांपुर के प्रेस क्लब का उद्घाटन कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया को बताया कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आज कृषि कानून पर बने तीनों बिल वापस हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां है कि हम किसानों को समझा नहीं पाए और उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा के दिन यह घोषणा की थी कि किसानों के संबंध में जो तीनों कानून बने थे.
यद्यपि उसमें सुप्रीम कोर्ट से स्टे भी था लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री ने उनको वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद संसद में तीनों कानून वापस हो गए हैं. इस मामले में प्रधानमंत्री ने भी किसानों को समझाने की कोशिश की और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी किसानों को समझाने की कोशिश की. उन्होंने इस बात पर दुख प्रकट किया कि हम किसानों को कृषि कानून के महत्व को समझा नहीं पाए.