उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे शाहजहांपुर, दी करोंड़ों की सौगात - शाहजहांपुर की खबरें

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समाप्त होने के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की सड़क निर्माण को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सुरेश कुमार खन्ना ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया.

etv bharat
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद

By

Published : Feb 13, 2023, 8:50 PM IST

उत्तर प्रदेश अब इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश बन गया है.

\शाहजहांपुरःउत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 130 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों की सौगात दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश बन गया है.

दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समाप्त होने के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद आज शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की सड़क निर्माण को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास ट्रांसफॉर्मेशन हो रहा है. उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदौलत इन्वेस्टर यूपी में निवेश करेंगे. इन्वेस्ट को जमीन पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भारी निवेश के बाद लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. इस दौरान सुरेश कुमार खन्ना ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब दिया.

कार्यक्रम में पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि किसी भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण होता है. अब यूपी उत्तर प्रदेश के उद्योगों को रफ्तार देने के लिए पूरे प्रदेश में एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे का जाल बिछा दिया गया है. पूरे देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में हैं. भारत के सभी प्रदेशों में से सबसे ज्यादा 13 एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में है, जिनमें से 6 एक्सप्रेसवे चालू भी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 560 करोड़ की लागत से बनने बाला गंगा एक्सप्रेसवे भी शाहजहांपुर से ही होकर गुजरेगा.

यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि सिर्फ एक्सप्रेसवे ही नहीं गांव को जोड़ने वाली सड़कों को भी सरकार प्राथमिकता से बनवा रही है, जिसका उदाहरण है कि आज ही सिर्फ शाहजहांपुर को 130 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों की सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछेगा. जितिन प्रसाद ने कहा कि अभी जो लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट हुआ है, वो उत्तर प्रदेश के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. यह उत्तर प्रदेश के विकास और नौजवानों के आने वाले भविष्य के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा. उन्होंने कहा कि एक जमाने में निवेश सिर्फ नोएडा तक ही सीमित था, लेकिन अब प्रत्येक के हर जिले में निवेश किया जा रहा है.

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था में जो सुधार हुआ है, उसकी हनक सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेश तक में महसूस की जाती है. उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति वह चाहे देश दुनिया के किसी कोने में रहता हो उन लोगों ने यह महसूस किया है कि उत्तर प्रदेश इस समय इन्वेस्ट करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं, हमारी सरकार पूरी तरह से उन्हें सुरक्षित वातावरण देगी. इससे उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.

भाजपा को इवेंट मैनेजर बताने वाले अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2012 में उन्हें भी मौका मिला था, लेकिन प्रदेश में जंगलराज हो गया था. इससे पहले यूपी की जनता ने सपा को 224 सीटों की फुल मेजॉरिटी दी थी, लेकिन वह फिर 45 पर ही क्यों सिमट गए? उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता अमन चैन और सुशासन चाहती है. यह सब योगी जी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details