उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायु प्रदूषण रोकने के लिए भगवान से पानी बरसाने की कर रहा हूं प्रार्थना: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना - शाहजहांपुर खबर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पॉलिटेक्निक के दीक्षांत समारोह में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए वह भगवान से पानी बरसाने की प्रार्थना कर रहे हैं.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वायु प्रदूषण पर दिया का बेतुका बयान

By

Published : Nov 4, 2019, 5:25 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वायु प्रदूषण पर बेतुका बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए वह भगवान से पानी बरसाने की प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए सरकार सारे विकल्प अपना रही है. बता दें कि एक दिन पहले यूपी सरकार में राज्यमंत्री सुनील भराला ने वायुव प्रदूषण कम करने के लिए इंद्र भगवान का यज्ञ करने की सलाह दी थी.

कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वायु प्रदूषण पर दिया का बेतुका बयान

सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध
कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर में पॉलिटेक्निक के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए थे. यहां के गांधी भवन में उन्होंने पॉलिटेक्निक के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार योग्य युवती और युवाओं को अब तक 2 लाख से ज्यादा नौकरियां दे चुकी है और सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पराली जलाने पर 28 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वायु प्रदूषण रोकने के लिए सरकार सजग
वायु प्रदूषण जैसे गंभीर सवाल पर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए वह भगवान से पानी बरसाने की प्रार्थना कर रहे हैं. बाद में अगले सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को वायु प्रदूषण को लेकर बेहद चिंता है और सरकार के पास इस प्रदूषण को रोकने के लिए सारे विकल्प खुले हुए हैं, जिनका वह इस्तेमाल करेगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details