उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की अपील, एक दूजे के नाम से पेड़ लगाएं पति-पत्नी - plantation program in shahjahanpur

यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने सभी लोगों से एक-एक पौधे लगाने की अपील की.

मीडिया से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना.

By

Published : Aug 9, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया और इस अवसर पर पौधे लगाए. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सभी लोग एक-एक पेड़ जरूर लगाएं. पत्नी अपने पति के नाम का पौधरोपण करें तो वहीं पति भी पत्नी के नाम से पौधे का नाम रखें. इससे आत्मीय रिश्ता बन जाएगा और धीरे-धीरे पौधा भी बड़ा हो जाएगा.

मीडिया से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना.

पढ़ें:-पौधरोपण महाकुंभ में बांटे जाएंगे 60 लाख पौधे, गिनीज बुक में दर्ज होगा प्रयागराज का नाम

दरअसल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जिले के कैंट क्षेत्र में पौधरोपण का कार्यक्रम किया, जिसमें उनके साथ सांसद अरुण सागर और तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने यहां एक बरगद का पौधा लगाकर पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पेड़ लगाए जाने हैं. हमारे उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 33 लाख किसान हैं. यदि वह 10-10 भी पेड़ लगाते हैं तो हम पौधरोपण के लक्ष्य से कहीं ऊपर चले जाएंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details