उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहींः राजेंद्र पाल - उत्तर प्रदेश समाचार

आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला.

कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया
कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

By

Published : Mar 3, 2021, 9:44 PM IST

शाहजहांपुर : आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में पंचायती चुनाव को लेकर अहम बैठक की. बैठक में कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था रोजगार और गुणवत्ता शिक्षा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं है.

नेताओं के साथ मंच पर बैठे कैबिनेट मंत्री.

कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का किया स्वागत

शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री का यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार यूपी पंचायती चुनाव में भी किस्मत आजमाने करने की तैयारी में जुट गई है. आम आदमी पार्टी पंचायती चुनाव में भी बड़ी जीत का दावा भी कर रही है. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति करने नहीं आई है, बल्कि राजनीति सिखाने आई है.

प्रदेश की कानून व्यवस्था सावाल उठाते कैबिनेट मंत्री.
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर करारा हमला

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में आम आदमी पार्टी बच्चों की शिक्षा को एक सबसे बड़ा मिशन मानती है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर करारा हमला किया. केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ उन्होंने कहा कि यह कानून देश के बड़े उद्योगपतियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जबकि किसानों और आम आदमियों से इस बारे में कोई राय नहीं ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details