शाहजहांपुरः कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद आज शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है. टेबलेट और लैपटॉप मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने भी योगी सरकार को शुक्रिया कहा है.
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद शाहजहांपुर के पुवायां इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे. कार्यक्रम में सभी 406 छात्रों और छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दिये गये. कौशल विकास के तहत 26 छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दिया गया है.
छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्ट फोन और लैपटॉप इसे भी पढ़ें- सौ दिनों में मनरेगा से मिलेगा छह सौ तालाबों को नया जीवनः केशव प्रसाद मौर्य
कार्यक्रम के दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि योगी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में तकनीकी विकास होगा. वो तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. इसके अलावा उनकी शिक्षा भी गुणवत्ता पूर्ण होगी. टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में तकनीकी विकास होगा. जिससे वो तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने के बाद छात्राओं ने योगी सरकार को शुक्रिया कहा है. छात्रों ने कहा कि वो यूपी सरकार के सपनों को आगे ले आएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप