शाहजहांपुर:उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जौहर विश्वविद्यालय और नतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रामपुर की मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की जमीन को यूपी सरकार वापस लेगी और यूनिवर्सिटी को राष्ट्र के नाम समर्पित करेगी. आजम खान ने सपा सरकार में जमकर दुरुपयोग किया था. आजम खान ने लाइब्रेरी की किताबें बेचकर लाखों रुपये कमाए है. आजम खान ने सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग करके अल्पसंख्यकों का हक भी छीना है.
मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन वापस लेगी सरकार - जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन वापस
शाहजहांपुर पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह ने जौहर विश्वविद्यालय और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की यूनिवर्सिटी की जमीन वापस लेगी सरकार.
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर 2022 तक कोई भी निराश्रित गाय सड़कों और किसानों के खेतों में नजर नहीं आएगी. सरकार सभी गौवंशो को गो आश्रम पहुंचाएगी. साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम भी करेगी. हर जिले में 25 एकड़ में गौशाला बनाई जाएंगी. सरकार गाय के गोबर को 2 रुपय किलो के हिसाब से खरीदेगी और उसी गोबर से सीएनजी तैयार करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप