शाहजहांपुर : जिले केतिलहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 24 पर दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार डग्गामार बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खोखे पर चाय पी रहे लोगों को कुचलते हुए पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में दुकान पर खड़े होकर चार पी रहे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिसमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है.
दुकान पर चाय पी रहे थे लोग, तभी मौत बनकर आई डग्गामार बस
शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार डग्गामार बस सड़क किनारे दुकान पर चाय पी रहे लोगों को रौंदने के बाद पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
नेशनल हाईवे 24 पर रविवार सुबह 7:00 बजे वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के सामने दिल्ली से शाहजहांपुर की तरफ जा रही एक डग्गामार बस अचानक अनियंत्रित हो गई और मेडिकल कॉलेज के बाहर लगे कई खोखे को टक्कर मारती हुई एक पेड़ से टकराई. इस दौरान खोखे पर चाय पी रहे तीन लोगों की बस से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में एक व्यक्ति हरदोई का रहने वाला है, जबकि दूसरा व्यक्ति शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तीसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मरने वाले लोग मेडिकल कॉलेज में अपने परिजनों का इलाज कराने के लिए आए थे और रोड किनारे खोखे के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढे़ं :'खुद बम बनाओ और हमला करो' की रणनीति पर काम कर रहे थे आतंकी