उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: ग्राम प्रधान के घर किया हमला, तोड़े सीसीटीवी कैमरे - crime news 2020

शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र अंतर्गत जठियापुर गांव में दबंगों ने महिला प्रधान के घर हमला कर दिया. इस दौरान दबंगों ने घर में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले और परिवार वालों की भी पिटाई की.

दबंगों ने ग्राम प्रधान के घर किया हमला.
दबंगों ने ग्राम प्रधान के घर किया हमला.

By

Published : May 25, 2020, 4:20 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में एक ग्राम प्रधान के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले. कैमरे तोड़ने से पहले कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. दबंगों की पिटाई से घायल प्रधान के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना थाना पुवायां क्षेत्र के जठियापुर गांव की है. यहां दबंगों ने महिला प्रधान नीलम देवी के घर पर धावा बोल दिया.

परिवार वालों को जमकर पीटा
सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के बाद दबंगों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर प्रधान के परिवार पर हमला कर दिया. दबंगों ने पूरे परिवार को जमकर पीटा, जिसमें प्रधान का बेटा घायल हो गया. मारपीट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, दो लोगों को जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मौजूदा प्रधान की धीरज दीक्षित से चुनावी रंजिश चल रही थी. इसी बात को लेकर मौजूदा प्रधान के घर पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details