शाहजहांपुर: बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के शोरूम पर एक बार फिर बुलडोजर पहुंचा है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शोरूम के बाहर लगी लोहे की ग्रीन और चबूतरे को अवैध बताते हुए उसे तोड़ दिया. पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई को पूर्व विधायक ने लोकतंत्र की हत्या बताया है. उनका कहना है कि हाईकोर्ट के स्टे के आदेश के बावजूद प्रशासन ने उनके शोरूम के बाहर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है. फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस और पीएसी तैनात की गई है.
थाना निगोही क्षेत्र के पतराजपुर क्षेत्र में स्थित पूर्व विधायक वर्मा के शोरूम पर गुरुवार की दोपहर प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ पहुंचे. इसके बाद कर्मचारियों ने सड़क के किनारे लगी ग्रिल को अवैध बताते हुए जेसेबी से छोड़ दिया. इसके अलावा लगभग 3 मीटर चबूतरे को भी तोड़ा गया है.
इसे भी पढे़-BSP Strategy : लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना मायावती का स्वैग नहीं, मजबूरी