उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में भाई की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार - शाहजहांपुर में भाई की हत्या

शाहजहांपुर में भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शाहजहांपुर में भाई की पीट-पीटकर हत्या
शाहजहांपुर में भाई की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Nov 21, 2022, 6:18 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया. इसी दौरान बेटों के साथ मिलकर चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना कटरा क्षेत्र के छगड़ापुर गांव की है, जहां बहोरन नाम का ग्रामीण अपने खेत में मिट्टी डलवाकर मेड़बंदी कर काम रहा था, तभी उसका चचेरा भाई ओमेंद्र अपने दो बेटों और परिवार वालों के साथ खेत पर पहुंचा. इसके बाद वहां विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसके बाद चचेरे भाई ओमेंद्र और उसके बेटों ने बहोरन को मौके पर ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर फरार हो गए.

वहीं, आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है, जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में 11.50% फीस बढ़ाने की तैयारी, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details