शाहजहांपुर: भाई ने बहन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया. परिजनों ने उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है. हमले की वजह बहन का फोन पर किसी से बात करना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के सरौरा गांव की है.
भाई ने बहन पर धारदार हथियार से किया हमला, हालत गंभीर - शाहजहांपुर में बहन पर धारदार हथियार से हमला
शाहजहांपुर जिले में भाई ने बहन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी मोतीलाल शुक्ला ने अपनी बहन पल्लवी को मोबाइल से किसी से बात करते हुए देख लिया था. उसे शक था कि वह किसी लड़के से फोन पर बात करती है. इसी बात से नाराज मोतीलाल ने घर में रखे धारदार हथियार से बहन के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से धारदार हथियार बरामद किया है. पुलिस आरोपी भाई की तलाश कर रही है.
सीओ सदर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी के गांव सरौरा में एक भाई ने अपनी बहन पर हमला कर उसे घायल कर दिया. उसका इलाज जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी भाई की तलाश की जा रही है.
TAGGED:
shahjahanpur latest news