शाहजहांपुर: एक कार के खाई में गिरने से सगे भाई और बहन की दर्दनाक मौत हो गई. बड़ा भाई अपनी छोटी बहन को दवा दिलाने जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर: खाई में गिरी कार, हरदोई के रहने वाले भाई-बहन की मौत - up news
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में हरदोई के रहने वाले सगे भाई-बहन की मौत हो गई. दरअसल दोनों दवा लेने शाहजहांपुर जा रहे थे. इसी बीच युवक का कार से नियंत्रण हट गया और कार खाई में चली गई. इससे दोनों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत.
क्या है मामला
- सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में बादशाह नगर चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.
- यहां हरदोई का एक युवक अपनी बीमार बहन को दवा दिलाने के लिए शाहजहांपुर की तरफ आ रहा था.
- इसी दौरान युवक कार से नियंत्रण खो बैठा और उसकी कार सड़क किनारे खाई में जा गिरी.
- वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से कार में फंसे भाई-बहन को बाहर निकाला.
- इस हादसे में दोनों की मौत हो चुकी थी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST