शाहजहांपुर:शाहजहांपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम की जयंती पर खर्च होने वाले पैसे से जिला प्रशासन को राहत सामग्री मुहैया कराई है. अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज का कहना है कि इस वक्त यही उनके भगवान की सबसे बड़ी पूजा है. वहीं अधिकारी भी ब्राह्मण सभा की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.
शाहजहांपुर: परशुराम जयंती पर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने राशन किया दान
शाहजहांपुर में शनिवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने परशुराम की जंयती मनाई. इस दौरान उन्होंंने जंयती पर खर्च होने वाले पैसे से जिला प्रशासन को राशन सामग्री मुहैया कराई. ताकि राशन से जरूरतमंद लोगों का पेट भर सके. इसके लिए जिला प्रशासन ने ब्राह्मण सभा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया.
लॉकडाउन के कारण नहीं निकाली गई शोभायात्रा
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सदस्य परशुराम जयंती पर शोभा यात्रा निकालते है. इसके साथ ही भंडारे आयोजन करती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण न तो शोभा यात्रा निकाली गई है और न ही भंडारे का आयोजन किया है. इसके चलते अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने परशुराम जयंती पर खर्च होने वाले पैसों से जरूरतमंद लोगों के लिए राशन खरीदा.
राशन खरीद कर जिला प्रशासन को सौंप दिया है, ताकि राशन से बने हुए खाने से गरीब और जरूरतमंदों का पेट भर सके. वहीं जिला प्रशासन भी अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा की सोच की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.