उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर : प्रेमिका ने किया शादी से इनकार, युवक ने उठाया खौफनाक कदम - शाहजहांपुर न्यूज

यूपी के शाहजहांपुर जिले में प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर युवक ने खुद को गोली मार ली. दरअसल युवक का अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसपर प्रेमिका ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया. इससे परेशान युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

खुद को मारी गोली

By

Published : Mar 19, 2019, 8:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर : प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सोमवार को प्रेमिका के फोन पर शादी से इनकार करने के बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खुद को मारी गोली

घटना निगोही थाना के रेलवे स्टेशन के पास की है. यहां रहने वाले 19 साल के सतपाल ने सोमवार देर शाम देसी तमंचे से खुद को गोली मार ली. सिर में गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक का पड़ोस में ही रह रही युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोमवार को दोनों के बीच फोन पर कुछ विवाद हो गया, उसके बाद प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली.

गोली लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है. सीओ प्रेमानंद ने बताया कि मृतक के बड़े भाई ने तहरीर देकर बताया कि वह शादी की बात को लेकर परेशान था. इसी वजह से उसने आत्महत्या की है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details