शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या करने की घटना से सनसनी फैली गई. बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल की हत्या हॉरर किलिंग के चलते की गई है. फिलहाल, पुलिस ने लड़की के परिजनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
हॉरर किलिंग से सनसनी, शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की हत्या - up latest news
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या करने की घटना से सनसनी फैली गई. बताया जा रहा है कि युवक और युवती की हत्या हॉरर किलिंग के चलते की गई है.
घटना थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के नौगांवा नरोत्तम गांव की है, यहां के रहने वाले 25 साल के युवक का गांव की रहने वाली 21 साल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका परिजन विरोध कर रहे थे. सुबह युवक की लाश प्रेमिका के घर से 150 मीटर की दूरी पर मिली है. इसके अलावा प्रेमिका की लाश उसके ही घर की दूसरी मंजिल पर मिली. डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. हॉरर किलिंग की चलते की गई हत्या से गांव में तनाव का हालात पैदा हो गए.
सूचना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस और अधिकारी पहुंचे गए हैं. डॉग स्क्वाड की टीम और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. घटना के बाद से लड़के के परिवार बालों का रो-रो कर बुरा हाल है. लड़की पक्ष के पुरुष फरार हैं, जबकि दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक आधार पर तथ्यों की तलाश की जा रही है. जल्दी घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे बरामद कर लिया है, अब देखना यह है कि पुलिस कब तक हत्यारों को गिरफ्तार कर पाती है.