शाहजहांपुरः थाना खुदागंज क्षेत्र के रामपुर नगरिया गांव में शुक्रवार को मंदिर के अंदर पुजारी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुजारी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. पुजारी की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि रामपुर नगरिया गांव में शुक्रवार सुबह जब लोग मंदिर के अंदर पूजा करने के लिए गए, तो मंदिर के पुजारी बाबा राम गिरी दास की लाश मंदिर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली. 1 साल पहले ही बाबा को मंदिर की सेवा के लिए रखा गया था. पुजारी के साथ हादसा हुआ है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.