शाहजहांपुर :ददरौल विधानसभा से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में शुक्रवार की सुबह निधन हो गया था. वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. देर रात शव उनके आवास पर पहुंचा. इस दौरान शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भी समर्थकों के साथ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. शनिवार की दोपहर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
विधायक मानवेंद्र सिंह का जन्म 4 जनवरी 1959 को उनके पैतृक गांव ठकिया परवेजपुर थाना तिलहर सदर तहसील में हुआ था. मानवेंद्र सिंह के राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र संघ से हुई थी. इसके बाद मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सक्रिय भूमिका निभाई. मानवेंद्र सिंह एक बार कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही 4 बार लगातार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रहे. इसके बाद वह एक बार बीएसपी में भी शामिल हुए थे. बीएसपी से टिकट न मिलने पर उन्होंने ने 2017 में बीजेपी ज्वाइन की. इसके बाद ददरौल विधानसभा से विधायक चुने गए. मानवेंद्र सिंह ने अपनी लोकप्रियता की बदौलत साल 2022 में भी एक बार फिर ददरौल विधानसभा से जीत हासिल की. उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं. काफी समय से वह लीवर की समस्या से पीड़ित थे. दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल से उन्होंने अंतिम सांस ली.