उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

कश्मीर घाटी के पुंछ इलाके में आतंकियो से हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें एक जवान शाहजहांपुर जिले का था, बुधवार को शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर लाया गया.

शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार
शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

By

Published : Oct 13, 2021, 9:36 PM IST

शाहजहांपुर :कश्मीर घाटी के पुंछ इलाके में आतंकियो से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिक सराज सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को उसके पैतृक घर शाहजहांपुर पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर बरेली तक हवाई जहाज से लाया गया. उसके बाद सड़क मार्ग से सेना के वाहन द्वारा पार्थिव शरीर घर लाया गया.

शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को ओसीएफ की मोर्चरी में रखा दिया गया. गुरुवार को शहीद के पार्थिव शरीर का उसके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें, कि बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें एक जवान शाहजहांपुर जिले का था. शाहजहांपुर निवासी सराज सिंह की लगभग डेढ़ साल पहले शादी हुई थी, शहीद सराज सिंह 3 भाई थे. शहीद के अलावा उसके 2 अन्य भाई भी सेना में हैं.

शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर

सराज सिंह 16 आरआर बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे, उनकी जॉइनिंग 2015 में हुई थी. बुधवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. सैनिक का पार्थिव शरीर लेकर जैसे ही शव वाहन शाहजहांपुर की सीमा में प्रवेश किया, तो लोगों ने पुष्प वर्षा करके सैनिक को श्रद्धांजलि दी.

इसे पढ़ें- किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details