उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: ब्लॉक प्रमुख को मिला 25 लाख रुपये का राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार

शाहजहांपुर जिले के ददरौल क्षेत्र पंचायत की ब्लॉक प्रमुख क्षमा वर्मा को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार में उन्हें प्रमाण पत्र व 25 लाख रुपये की धनराशि दी गई.

ब्लाक प्रमुख को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
ब्लाक प्रमुख को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार

By

Published : Sep 10, 2020, 5:12 PM IST

शाहजहांपुर: ददरौल क्षेत्र पंचायत की निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख क्षमा वर्मा को 25 लाख रुपये का राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया है. ब्लॉक प्रमुख क्षमा वर्मा को यह पुरस्कार विकास कार्यों के लिए दिया गया है.

दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार मूल्यांकन वर्ष 2017-18 के लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में दो जिला पंचायतों, चार क्षेत्र पंचायतों तथा तीस ग्राम पंचायतों को भारत सरकार की ओर से चयनित किया गया था. जिसमें जनपद शाहजहांपुर के क्षेत्र पंचायत ददरौल को क्षेत्र पंचायत वर्ग में प्रथम स्थान के रूप में विकास कार्यों हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. जिसमें पुरस्कार स्वरूप 25 लाख रुपये की धनराशि ब्लॉक प्रमुख को प्रदान की गई. जिला अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तर अधिकारियों के समक्ष ददरौल ब्लाक प्रमुख क्षमा वर्मा को प्रमाण पत्र व 25 लाख की धनराशि प्रदान किया.

ददरौल क्षेत्र पंचायत को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, ब्लॉक की सभी समितियों की नियमित बैठक, शत प्रतिशत विकास कार्य, शून्य शिकायत तथा पारदर्शी ऑडिट समेत निर्धारित मानकों पर मंडल का सबसे उत्कृष्ट ब्लॉक माना गया. इसी के चलते ददरौल ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख क्षमा वर्मा को 25 लाख के पुरस्कार के लिए चुना गया. इससे पहले भी ब्लाक प्रमुख क्षमा वर्मा को 2008 में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत मुख्यमंत्री से 2 लाख रुपये का पुरस्कार मिला था. वर्ष 2012 में आदर्श ग्राम पंचायत के लिए 9 लाख रुपये का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details