शाहजहांपुर: जिले के थाना तिलहर क्षेत्र के भेदपुर गांव के पास तीन कारीगर पेट्रोल के खाली टैंकर में वेल्डिंग का काम कर रहे थे. वेल्डिंग करते वक्त अचानक टैंकर में धमाका हो गया. टैंकर से निकली आग और लोहे के टुकड़े से वेल्डिंग का काम कर रहे तीनों लोग घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया .
वेल्डिंग करने वाले कारीगर की आंख बुरी तरह से जख्मी हुई है. साथ ही दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं . गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को लखनऊ रेफर किया गया है. फिलहाल बाकी लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.