शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भी ब्लैक फंगस में अपनी दस्तक दे दी है. ब्लैक फंगस के पहले केस में एक महिला शिकार हुई है, जिसकी हालत बेहद गंभीर है. उसे जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों से वसूली का 'कच्चा चिट्ठा'
कई दिनों से बीमार चल रही थी
दरअसल, खुटार थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में एक महिला कई दिनों से बीमार चल रही थी. उसने अपना इलाज कराया. जिसके बाद वह ठीक हो गई थी. उसकी एक आंख की रोशनी कम हो गई थी और आंखों के चारों ओर काला घेरा बन गया था. परिजनों ने एक प्राइवेट अस्पताल में महिला को दिखाया, तो डॉक्टर ने सिटी स्कैन की सलाह दी. जिसके बाद सिटी स्कैन में ब्लैक फंगस के लक्षण नजर आने पर शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया है.
इसे भी पढ़ें-एलोपैथिक दवाओं पर दिया बयान वापस लेने के बाद रामदेव ने आईएमए से किए 25 सवाल
एक और मरीज में ब्लैक फंगस की संभावना
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम का कहना है कि जिले में ब्लैक फंगस का पहला मरीज आया था. जिसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर किया गया है. इसके अलावा पुवाया के एक गांव से एक ग्रामीण में भी ब्लैक फंगस की संभावना जताई गई है. उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो पाएगी.