शाहजहांपुर: यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) को लेकर शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुधीर गुप्ता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में बीजेपी नेता सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद भी मौजूद थे. शाहजहांपुर में सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि यूपी विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.
शाहजहांपुर में सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. सोमवार को पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद सीट के लिए नामांकन हुआ. शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुधीर गुप्ता ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी अपनी जीत का दावा किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बीजेपी नेता सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद भी पहुंचे थे.
सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद सीट के लिए लगभग 4200 वोट हैं, जिसमें 1760 पीलीभीत के वोट हैं और 2469 वोट शाहजहांपुर के हैं. इस सीट को जीतने के लिए जितने वोट की जरूरत है, उतने तो नामांकन के लिए आए हुए हैं. बीजेपी की जीत तय है. कोई टक्कर में नहीं है. पीलीभीत में चारों विधायक और सांसद भाजपा के हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉक प्रमुख भाजपा के हैं. इसी तरह शाहजहांपुर में 6 विधायक, एक सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉक प्रमुख भाजपा के हैं. वोटर लिस्ट में ढूंढना पड़ेगा कि कौन विपक्ष में जाएगा. एमएलसी चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होगी. कोई भी टक्कर में नहीं है.