उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC Election 2022: सुरेश कुमार खन्ना का दावा, सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी बीजेपी - suresh khanna on up mlc election

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) को लेकर शाहजहांपुर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के अमित यादव और भारतीय जनता पार्टी के डॉ. सुधीर गुप्ता ने नामांकन किया. यहां बीजेपी नेता सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि सभी विधान परिषद सीटों पर भाजपा जीतेगी.

etv bharat
शाहजहांपुर में सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : Mar 21, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:39 PM IST

शाहजहांपुर: यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) को लेकर शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुधीर गुप्ता ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. यहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में बीजेपी नेता सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद भी मौजूद थे. शाहजहांपुर में सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया कि यूपी विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.

जानकारी देते बीजेपी नेता सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर में सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) में बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. सोमवार को पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद सीट के लिए नामांकन हुआ. शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुधीर गुप्ता ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भी अपनी जीत का दावा किया. वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बीजेपी नेता सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद भी पहुंचे थे.

नामांकन करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के डॉ. सुधीर गुप्ता


सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पीलीभीत-शाहजहांपुर विधान परिषद सीट के लिए लगभग 4200 वोट हैं, जिसमें 1760 पीलीभीत के वोट हैं और 2469 वोट शाहजहांपुर के हैं. इस सीट को जीतने के लिए जितने वोट की जरूरत है, उतने तो नामांकन के लिए आए हुए हैं. बीजेपी की जीत तय है. कोई टक्कर में नहीं है. पीलीभीत में चारों विधायक और सांसद भाजपा के हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉक प्रमुख भाजपा के हैं. इसी तरह शाहजहांपुर में 6 विधायक, एक सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉक प्रमुख भाजपा के हैं. वोटर लिस्ट में ढूंढना पड़ेगा कि कौन विपक्ष में जाएगा. एमएलसी चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत होगी. कोई भी टक्कर में नहीं है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर


फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर सुरेश खन्ना ने कहा कि इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों की असली कहानी लोगों तक पहुंची है. इस फिल्म को दिखाना गलत नहीं है. अब विपक्ष के पास कुछ कहने को नहीं बचा है. विपक्ष के नेता इसीलिए ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. यूपी में एक बार फिर से जनता ने योगी और मोदी के विकास कार्यों पर अपना वोट दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 21, 2022, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details