शाहजहांपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी 14 सितम्बर से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है, जो 20 सितंबर तक चलेगा. सेवा सप्ताह के पहले दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्त दान किया.
शाहजहांपुर में भाजपा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में शाहजहांपुर में भाजपा 14 सितंबर से सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है. इसी के तहत सोमवार को भाजपा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया.
प्रत्येक दिन विभिन्न सामाजिक कार्यों द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जायेगा. सेवा सप्ताह के प्रथम दिन भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो महानगर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन टाउन हॉल ओवरब्रिज स्थित बहल पैथोलॉजी पर किया गया. शिविर आयोजन में ददरौल भाजपा विधायक पुत्र अरविंद सिंह ने रक्तदान कर युवाओं को इस पुनीत कार्य के लिये हौसला अफजाई किया.
रक्तदान शिविर में करीब 70 लोगों ने भाग लिया. शिविर का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुनीत कार्य रक्तदान है. रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत गरीबों को चश्मा वितरण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जाएगा.