उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बीजेपी विधायक ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा- कार्यकर्ताओं को फर्जी में किया गिरफ्तार

यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी से विधायक रोशन लाल वर्मा ने डीएम कार्यालय में जमकर हंगामा काटा. विधायक ने पुलिस पर उनके 2 कार्यकर्ताओं को फर्जी जुर्म में जेल भेजने का आरोप लगाया है.

etv bharat
पुलिस पर भड़के बीजेपी विधायक.

By

Published : Jan 7, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले के बीजेपी विधायक ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी से विधायक रोशन लाल वर्मा ने डीएम कार्यालय में जमकर हंगामा काटा. विधायक ने पुलिस पर उनके 2 कार्यकर्ताओं को फर्जी जुर्म में जेल भेजने का आरोप लगाया है. विधायक का कहना है कि यहां अंग्रेजी शासन चल रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा.

पुलिस पर भड़के बीजेपी विधायक.

लूट की योजना बनाने के आरोप में हुई जेल
दरअसल पुलिस ने तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा के 2 कार्यकर्ताओं को लूट की योजना बनाने के आरोप में जेल भेज दिया था. मामले में विधायक का आरोप है कि उनके दो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने फर्जी तरीके से जेल भेजा है. आरोप है कि कार्यकर्ता के परिजन जब पुलिस अधीक्षक से मिलने आए तो कोतवाल ने उन्हें बीच सड़क पर धमकी दी. इसी बात से नाराज होकर बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.

विधायक का पारा सातवें आसमान पर
हालांकि प्रभारी पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन विधायक का पारा सातवें आसमान पर चला गया. उनका कहना है कि यह अंग्रेजों वाला शासन है. अंग्रेजों के शासन की तरह लोगों पर जुल्म किया जा रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details