शाहजहांपुर: जिले के तिलहर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ने कोरोना वायरस को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पुण्य कर्मों की वजह से कोरोना वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा बुधवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने अपना कोरोना चेकअप कराया. इस दौरान बीजेपी विधायक के कोरोना वायरस को लेकर बड़बोले बयान सामने आए हैं. उनका कहना है कि उन्हें कोरोना नहीं हो सकता है.
शाहजहांपुर: बीजेपी विधायक बोले, मुझे कोरोना नहीं हो सकता
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने कोरोना को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है. विधायक का कहना है कि कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
दरअसल शाहजहांपुर की कलेक्ट्रेट में लगातार करोना वायरस से संक्रमित कर्मचारी मिल रहे हैं. बीजेपी विधायक का भी कलेक्ट्रेट में आना-जाना है. इसके चलते जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के कहने पर बीजेपी विधायक ने मेडिकल कॉलेज पहुंकर कोरोना वायरस की जांच कराई. उनका कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की बहुत मदद की है. इसके साथ ही उनके पुण्य कर्म की वजह से कोरोना वायरस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. उनका मानना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए उनका इम्मयून सिस्टम बहुत मजबूत है. जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उनका दावा है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी.