शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ददरौल विधानसभा क्षेत्र से विधायक मानवेन्द्र सिंह का शुक्रवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. भाजपा विधायक लीवर की बीमारी से पीड़ित थे, जिनका दिल्ली में इलाज चल रहा था. भाजपा विधायक के निधन के बाद उनके समर्थकों में गम का माहौल है. निधन की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया.
चार जनवरी 1959 को जन्मे मानवेंद्र सिंह ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत छात्र संघ से की थी. इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाई. वह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहे. इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और ददरौल से विधायक चुने गए. 2022 में भी एक बार फिर से उन्होंने ददरौल से जीत हासिल की. भाजपा विधायक के तीन बेटे और एक बेटी हैं. देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर शाहजहांपुर स्थित उनके आवास पर पहुंच जाएगा. उनके निधन पर यूपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने एक्स पर दुख व्यक्त किया है. पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद मानवेंद्र सिंह के काफी करीबी रहे हैं.