शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में बीजेपी नेता डीपी सिंह ने गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. देर शाम बीजेपी नेता को कोर्ट से जमानत भी मिल गई. बीजेपी नेता डीपी सिंह ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि इस केस में उन्हें झूठा फंसाया गया है.
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में बीजेपी नेता को कोर्ट से मिली जमानत. स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में लॉ कॉलेज की छात्रा और उसके तीन दोस्तों को एसआईटी पहले ही जेल भेज चुकी है. उनको जमानत मिल चुकी है. एसआईटी ने बीजेपी नेता और डीसीबी के चेयरमैन डीपी सिंह को भी 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोपी बनाया था.
बीजेपी नेता के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी लगा दी गई. कोर्ट ने बीजेपी नेता डीपी सिंह को वारंट जारी किया था. इसके बाद गुरुवार को डीपी सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. न्यायालय ने बीजेपी नेता को दिनभर कोर्ट के अंदर बैठाए रखा और शाम 5 बजे उनको जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या हुआ, जब डीएम बने शिक्षक...
जमानत मिलने के बाद बीजेपी नेता ने खुद को निर्दोष बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. वह कोर्ट से बाइज्जत बरी होंगे. साथ ही उन्होंने इस मामले में फंसाए जाने पर शर्मिंदा होने की बात कही.