शाहजहांपुरःजिले में बीजेपी नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री राजकमल बाजपेई अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने जबरन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के केबिन में घुसकर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान बेबस प्रिंसिपल फोन पर पुलिस से गुहार लगाते नजर आए. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर कर धज्जियां उड़ी. फिलहाल लिखित आश्वासन के बाद बीजेपी नेता और समर्थकों ने आंदोलन खत्म किया.
दरअसल भाजपा के महानगर मंत्री राजकमल बाजपेई अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जबरन प्रिंसिपल के केबिन में घुसकर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान आक्रोशित भाजपाइयों ने जमकर खरी खोटी सुनाई. बेबस प्रिंसिपल फोन पर पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बीजेपी नेता और समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.