शाहजहांपुर: एसआईटी आज उच्च न्यायालय में स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में चार्जशीट दाखिल करेगी. इस चार्जशीट में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर के भाई डीपीएस राठौर का नाम भी है. उनपर स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने का आरोप है. एसआईटी ने उन पर धारा 385, 506 और 201 के तहत कार्यवाही की है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के भाई पर स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी वसूलने का आरोप - स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में एसआईटी बुधवार को उच्च न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी. इस चार्जशीट में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर के भाई डीपीएस राठौर का नाम भी शामिल है. उनपर स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने का आरोप है.
एसआईटी दोनों मामलों में उच्च न्यायालय में चार्जशीट पेश करेगी. दो माह चली जांच के बाद एसआईटी ने 55 अभिलेख संकलित किए हैं, जिसमें 4 हजार 700 पेज की चार्जशीट तैयार की गई है. एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न, लॉ छात्रा और उसके साथियों द्वारा रंगदारी मांगने के आरोपों को सही पाया है. एसआईटी ने रंगदारी के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और जेपीएस राठौर के भाई डीपीएस राठौर का नाम शामिल किया है. डीपीएस राठौर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन हैं.
एसआईटी की मानें तो बीजेपी नेता डीपीएस राठौर को भी पेन ड्राइव में अश्लील वीडियो दिए गए थे. अश्लील वीडियो के आधार पर बीजेपी नेता डीपीएस राठौर ने स्वामी चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपए मांगे थे. इसके अलावा डीपीएस राठौर के साथ अजीत सिंह का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है. अजीत सिंह पर भी एसआईटी ने धारा 385, 506 और 201 के तहत कार्यवाही की है.