उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 2 की हालत गंभीर - थाना जलालाबाद क्षेत्र

शाहजहांपुर में कार की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 10:25 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर पुराना गांव के पास की है. जहां बाइक से गुजर रहे तीन युवकों को बेकाबू कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. हादसे में संदीप नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव के ठीक सामने हुई घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद कार की नेमप्लेट मौके पर ही गिर गई , जिसके आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःऑटो और कार की टक्कर में 7 घायल, कैबिनेट मंत्री ने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details