उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: बिजली आपूर्ति न होने पर किसान यूनियन ने दिया धरना

शाहजहांपुर जिले में बिजली व्यवस्था ठीक न होने के चलते किसान यूनियन ने पावर हाउस के सामन धरना दिया. किसान यूनियन का कहना है कि जब तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जाएगी, हमारा धरना जारी रहेगा.

भाकियू ने दिया धरना.
भाकियू ने दिया धरना.

By

Published : Jul 18, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में सिंचाई के लिए किसानों को दिए जाने वाली बिजली में कटौती के चलते किसान यूनियन ने पावर हाउस पर जमकर हंगामा काटा. किसानों ने हंगामा करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि बिजली न होने से खेतों में पानी नहीं लग पा रहा है. वहीं विभाग जल्द ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कह रहा है.

पावर हाउस के सामने धरना
दरअसल बंडा ब्लॉक क्षेत्र में बिजली विभाग भारी कटौती कर रहा था, जिसके चलते किसान अपने खेतों में धान की फसल में पानी नहीं लगा पा रहे था. इसी से नाराज होकर किसान यूनियन ने पुवायां में पावर हाउस को घेर लिया और जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं किसान यूनियन ने पावर हाउस के बाहर अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है.

किसानों का कहना है कि जब तक बिजली विभाग सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर देता, तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं बिजली विभाग जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कर रहा है.

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मनदीप सिंह का कहना है कि क्षेत्र में लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर किसान यूनियन धरना कर रहे हैं. गांव चितरपुर, नवदिया, नवलपुर, चिलहोटा में लो-वोल्टेज के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. कई गांव में जर्जर बिजली की लाइन बदलवाने की मांग को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर बैठे हैं. इस परेशानी को जल्द ही दूर किया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details