उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Farmers Protest: शाहजहांपुर में प्रदर्शन के दौरान बवाल, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

शाहजहांपुर में चीनी मिल मैदान (shahjahanpur in sugar mill ground) में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हो गया. किसानों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया.

शाहजहांपुर में
शाहजहांपुर में

By

Published : Feb 7, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 6:53 AM IST

गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे किसानों पर बोले एसपी सिटी संजय कुमार.


शाहजहांपुर/मुजफ्फरनगर: शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच मंगलवार को जमकर बवाल हो गया. इस बवाल के बीच किसानों ने पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस टीम की एक गाड़ी को भी पलट दिया. इसके बाद पुलिस ने भारी बल का प्रयोग करते हुए कई प्रदर्शनकारी किसानों को भी गिरफ्तार कर लिया.

घटना थाना तिलहर क्षेत्र की है. यहां पिछले कई दिनों से चीनी मिल मैदान में किसानों की तमाम मांगों को लेकर खेतीहर किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले धरना दे रहे थे. मंगलवार को धरना दे रहे किसानों से प्रशासन बातचीत करने के लिए पहुंचा. वहीं, मौके पर मौजूद किसानों ने जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद धरना दे रहे किसान सड़क पर उतर आए. इसी बीच उनकी पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस ने किसानों के नेता को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया. जिससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया गया. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए किसानों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी किसानों को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल हालात काबू में है. मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती कर दी गई है. एसपी सिटी संजय कुमार का ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस पर पथराव करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरनगर में रालोद का धरनाःराष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान की अध्यक्षता में धरना दिया. धरना सभा की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार निकम्मी हो चुकी है. पेराई सत्र खत्म होने को है.लेकिन किसानों का गन्ना मूल्य अभी तक घोषित नहीं किया गया है. इस वजह से किसान परेशान है कई चीनी मिल अभी तक बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं. रालोद नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश और केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियों से बाज नहीं आई. तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-CM Yogi Adityanath पर राहुल गांधी के बयान से संतों में आक्रोश, कहा-कांग्रेस नेता पहले अपना डीएनए चेक कराएं

Last Updated : Feb 8, 2023, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details