उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर का शिक्षा विभाग प्रदेश में बना नंबर वन, जानिए कैसे - हजारों बच्चों का एडमिशन

जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 हजार बच्चों का जूनियर क्लास में एडमिशन करा कर रिकॉर्ड तोड़ा है. 2019-20 के सत्र में 14,395 छात्र-छात्राओं ने स्कूल में एडमिशन कराया. वहीं बच्चों की संख्या 1 लाख 668 पहुंच गई है. वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस मुहिम को और आगे ले जाने की बात कर रहे हैं.

शिक्षा विभाग ने हजारों बच्चों का स्कूलों में एडमिशन  कराया

By

Published : Apr 12, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर :जिले में शिक्षा विभाग ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में हजारों बच्चों का एडमिशन करा कर प्रदेश में नंबर वन स्थान हासिल किया है. बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 हजार बच्चों का जूनियर क्लास में एडमिशन करा कर रिकॉर्ड तोड़ा है. फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी की स्कूल चलो अभियान रंग लाई है.

शिक्षा विभाग ने हजारों बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कराया.

शाहजहांपुर का बेसिक शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है. शिक्षा विभाग ने हजारों बच्चों का स्कूलों में एडमिशन करा कर यूपी में एक रिकॉर्ड कायम किया है. बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल चलो अभियान की जागरूकता रैली के तहत लगभग 15 हजार बच्चों को उच्च माध्यमिक स्कूलों में भेजा है. बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि 2018-19 में जूनियर कक्षाओं में महज 96,283 बच्चे थे. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गली-मोहल्लों और गांव में जाकर अभिभावकों को एडमिशन कराने के लिए प्रेरित किया.

एक तरफ स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को जूनियर स्कूल में लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, तो वहीं अवैध रूप से चल रहे स्कूलों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की. इसके बाद सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में लगातार इजाफा होना शुरू हो गया. इसका नतीजा यह निकला कि 2019-20 के सत्र में 14,395 छात्र-छात्राओं ने स्कूल में एडमिशन कराया. वहीं बच्चों की संख्या 1 लाख 668 पहुंच गई है. फिलहाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस मुहिम को और आगे ले जाने की बात कर रहे हैं. वहीं बच्चों की संख्या अधिक होने पर स्कूली बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details