शाहजहांपुर:अगर आप अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए सीमेंट खरीद रहे हैं तो जरा संभल के. आपके घर में निर्माण में इस्तेमाल हो रहा सीमेंट नकली भी हो सकता है. जी हां बरेली एसटीएफ टीम ने जिले में छापेमारी करके नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ टीम को मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट के साथ कई ब्रांडेड सीमेंट कंपनियों के खाली पैकेट मिले हैं. जिनमें नकली सीमेंट भर के भेजा जा रहा था.
नकली सीमेंट बरामद
दरअसल, कांट थाना क्षेत्र के जमौर इंडस्ट्रियल एरिया में ऋषिकेश सीमेंट कंपनी के नाम से एक फैक्ट्री चल रही थी. जिस पर सोमवार देर रात बरेली एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की. एसटीएफ टीम ने मौके से सीमेंट की अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के पैकेट बरामद किए हैं. जिनमें नकली सीमेंट भरकर बेचा जा रहा था. सूत्रों की माने तो यहां नकली सीमेंट बनाकर उसे उत्तराखंड में बेचा जा रहा था. एसटीएफ ने मौके से फैक्ट्री मालिक विक्रम तनेजा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की छापेमारी की सूचना के बाद मौके पर जिले के पुलिस अफसर भी पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए फैक्ट्री मालिक से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रिवर फ्रंट घोटालाः सीबीआई की लखनऊ समेत यूपी में 40 ठिकानों पर छापेमारी