शाहजहांपुर: जिले में एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लेखपाल एक किसान से वारिसान का सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर 5000 की रिश्वत ले रहा था. एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को लेकर बरेली के लिए रवाना हो गई है. लेखपाल पर हुई कार्रवाई से सदर तहसील में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, थाना सेहरामऊ क्षेत्र के देवकली गांव के रहने वाले सुखपाल सिंह के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्होंने वारिसान सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि, पैसे ना देने पर लेखपाल उत्कर्ष वर्मा ने एक बार उनका वारिसान कैंसिल कर दिया था. दोबारा से आवेदन करने पर लेखपाल 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत बरेली की एंटी करप्शन टीम से की.
एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. उन्होंने सुखपाल सिंह को फोन का रिकॉर्ड शुरू कर 5000 रुपये में रंग लगे हुए नोट दिए. सुखपाल ने लेखपाल से फोन पर संपर्क किया और रिश्वत की रकम पहुंचाने की बात की. जैसे ही लेखपाल रिश्वत लेने के लिए पहुंचा वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.