उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: लव जिहाद को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - लव जिहाद का मामला

लव जिहाद का मुद्दा उठाकर शाहजहांपुर में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सिख समाज की लड़की की बरामदी के लिए पुलिस से अपील की है.

कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा करते बजरंग दल के कार्यकर्ता.
कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा करते बजरंग दल के कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 24, 2020, 1:18 PM IST

शाहजहांपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का मुद्दा उठाकर शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार हंगामा व प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने एक गैर समुदाय के लड़के के साथ गई सिख समाज की लड़की की बरामदी की अपील की है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से 24 घंटे के अंदर लड़की की बरामदगी की मांग की है. ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

दरअसल, निगोही थाना क्षेत्र के एक सिख परिवार की बेटी को ग्राम उदयपुर कटैया निवासी एक युवक बहला फुसलाकर ले गया. मामला अलग समुदाय के होने के चलते बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा हो गए. जहां उन्होंने प्रदर्शन कर युवक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग की.

कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि 24 घंटे के अंदर अगर नाबालिग पीड़िता की बरामदगी नहीं की गई और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो निगोही थाने का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शाहजहांपुर में भी लव जिहाद के मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं नाबालिक लड़की को भी पुलिस बरामद नहीं कर पाई है. अपनी मांगों को लेकर बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. अगर मांगे पूरी नहीं होती हैं तो बजरंग दल एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details