उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की आरोपी छात्रा की जमानत मंजूर - छात्रा की जमानत मंजूर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की आरोपी छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. फिलहाल, अभी छात्रा शाहजहांपुर जेल में ही बंद है.

etv bharat
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद.

By

Published : Dec 4, 2019, 4:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की आरोपी रेप पीड़िता छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह ने दिया है. अर्जी पर वरिष्ठ अधिवक्ता रवि करण जैन, राज्य सरकार के शासकीय अधिवक्ता एसके पाल और चिन्मयानंद के वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार ने बहस की.

याची अधिवक्ता का कहना था कि छात्रा के साथ स्वामी ने लंबे समय तक दुराचार किया और उसे ब्लैकमेल के आरोप में झूठा फंसाया है. मामले की जांच कर रही एसआईटी ने छात्रा द्वारा नई दिल्ली, लोधी थाने में की गई शिकायत की प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और मामले की ठीक से विवेचना नहीं की जा रही है. छात्रा का लगातार शोषण किया गया और उसे ही आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया गया है.

जबकि चिन्मयानंद की तरफ से कहा गया कि आरोपी छात्रा ने अपने मित्रों के साथ 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और बदनाम करने की धमकी दी, जिसकी रिकॉर्डिंग एसआईटी को सौंपी गई है. पांच करोड़ रुपये न देने के कारण छात्रा ने चिन्मयानंद के खिलाफ दुराचार का झूठा आरोप लगाया है. एसआईटी ने मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. छात्रा वीडियो क्लिपिंग्स की मूल कॉपी छिपा रही है.

ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की सीजेएम कोर्ट में हुई पेशी

दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने केस की मेरिट पर कोई अभिमत न देते हुए पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी मंजूर कर ली.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details