शाहजहांपुरः जिलेमें टीबी को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से मदद लेगा. स्वास्थ्य विभाग धर्म गुरुओं संग टीबी बीमारी से संबंधित जागरूकता बैठक का आयोजन करने जा रहा है. जिसके बाद सभी धर्मों के धर्मगुरु लोगों को टीबी रोग से निदान के लिए जागरूक करेंगे. इससे लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा.
स्वास्थ्य विभाग आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की टीबी रोग को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है. जिसमें धर्म गुरुओं को टीबी के लक्षण और टीबी से कैसे बचाव किया जाए, इससे संबंधित जानकारी दिया जाएगा. धर्मगुरु अपने-अपने धर्मों के लोगों को टीबी रोग से संबंधित जागरूकता फैलाएंगे. इसके साथ ही खांसी या टीबी से संबंधित जिन्हें भी लक्षण लग रहे हैं उनकी जांच करवाया जाएगा, ताकि लोगों का भयंकर बीमारी से समुचित इलाज किया जा सके.
यह भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर के लिए अलीगढ़ में तैयार हुआ 400 किलो का ताला, ये है खासियत