शाहजहांपुर: ऑटो ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों की तीन दिन से भूख हड़ताल जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को ऑटो ई-रिक्शा यूनियन ने अर्धनग्न होकर और जमीन पर लोटकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि ठेकेदार के गुंडे चालकों से मारपीट कर उनके रुपये छीन लेते हैं. इस तरह की अवैध वसूली को बंद किया जाए.
शाहजहांपुर: ऑटो ई-रिक्शा यूनियन ने कुछ इस अंदाज में किया प्रदर्शन - शाहजहांपुर की खबर
यूपी के शाहजहांपुर में ऑटो ई-रिक्शा के यूनियन के पदाधिकारियों की भूख हड़ताल जारी है. गुरुवार को भी ऑटो ई-रिक्शा यूनियन ने जमीन पर लोटकर प्रदर्शन किया.
खिरनी बाग चौराहे पर ई-रिक्शा से अवैध वसूली को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों ने अर्धनग्न होकर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया. इस अवसर पर संजीव गुप्ता ने बताया कि अभी तक कोई अधिकारी मामले की सुध नहीं लेने आया है. इससे जाहिर होता है कि प्रशासन का ई-रिक्शा वालों के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है. जब तक अवैध वसूली बंद नहीं होती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गरीबों पर अत्याचार हो रहा है, इसके खिलाफ आवाज बुलंद होगी. हमें हमारा हक चाहिए, भीख नहीं.
इस मौके पर चालकों ने कहा कि महानगर के साथ नगर पंचायत कांट, जलालाबाद नगर पालिका में जीप, ऑटो, ई-रिक्शा, टैंपो, मैजिक आदि वाहनों से अवैध रूप से प्रति चक्कर के हिसाब से वसूली होती है. जहां स्टैंड तक नहीं है, वहां सड़कों तक की वसूली करवाई जा रही है. पैसे न देने पर ठेकेदार के गुंडे चालकों से मारपीट करते हैं और उनसे जबरन पैसे ले लेते हैं. जब चालक पुलिस से शिकायत करते हैं तो उल्टा पुलिस चालकों को ही हड़का कर चुप करवा देती है. चालकों ने कहा कि उन लोगों से अवैध वसूली बंद नहीं की गई, तो बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे.