शाहजहांपुर: जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोलता एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर ने विद्यालय निरक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षक से पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है. फिलहाल ऑडियो वायरल होने पर बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. वहीं बीएसए की ओर से मामले की जांच कर आख्या भेजने की बात की जा रही है.
दरअसल, वायरल ऑडियो का मामला दो दिन पुराना है. बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका नेहा की स्कूटी पंचर हो जाने की वजह से वह देर से विद्यालय पहुंचीं. विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे जिला समन्वयक अभय जैन अध्यापिका के नदारद मिलने पर विद्यालय निरीक्षण के बाद कॉपी पर अपना मोबाइल नंबर लिख कर चले आये. वहीं पैसे की डिमांड करने वाले जिला समन्वयक का ऑडियो बनाकर अध्यापिका के पति शिव कुमार ने वायरल कर दिया.