शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने शनिवार को जिले के मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा.
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
- मेडिकल कॉलेज में हर साल नए डॉक्टर तैनात किए जा रहे हैं, जो अपनी सेवाएं देंगे.
- उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.
- जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा.