शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने पहुंची आशा कार्यकर्ताओं की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
सीएम योगी की जनसभा में आशा कार्यकर्ताओं ने घुसने की. जहां आशा कार्यकर्ता और महिला सिपाहियों के बीचे तीखी बहस हो गई. इस दौरान पुलिस ने आशा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आशा कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने की मुहिम के निर्देश दिए. जिसके बाद शाहजहांपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में नारेबाजी की.
खिरनी बाग रामलीला मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ की एक जनसभा चल रही थी. इसी दौरान वहां कुछ आशा कार्यकर्ता पहुंची और मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बनाने लगी. इतने में ही वहां मौजूद महिला पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और पुलिस आशा कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.