उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल से उनके पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है. अपनी मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने सीएचसी प्रभारी का घेराव किया.

By

Published : Aug 25, 2019, 7:36 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है.

शाहजहांपुर: सैंकड़ों की तादाद में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीएचसी का घेराव करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब भी सरकार की तरफ से कोई सर्वे किया जाता है तो सबसे पहले उस कार्य में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया जाता है. उस कार्य का अलग से पैसा देने की बात की जाती है, लेकिन बाद बाद में जिला भुगतान करना भूल जाती है.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके पैसे का भुगतान नहीं किया जाता है.

आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चार साल बीत चुके है. सर्वे से लेकर टीकाकरण तक का सभी कार्य आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया है, लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है. कार्यकर्ताओं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो सभी कार्यकर्ता हड़ताल पर चले जाएंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details