उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः पराली जलाने पर अब तक लगभग 312 मामले, 186 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - पराली न जलाने को लेकर किसानों से अपील

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पराली जलाने को लेकर अब तक लगभग 312 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने किसानों से पराली न जलाने की अपील की.

etv bharat
पराली जलाने को लेकर 186 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Dec 13, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में पराली जलाने को लेकर अब तक लगभग 312 मामले सामने आ चुके हैं. मामले में 186 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 19 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. साथ ही 18 लाख रुपये का अर्थदंड भी वसूला गया. पराली को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी पर भी कार्रवाई की गई. वहीं जिला प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यावरण से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पराली जलाने को लेकर 186 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

186 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शाहजहांपुर में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पराली न जलाने को लेकर कहा कि धान की पराली या गन्ने की सूखी पत्तियां जलाने की घटनाएं परेशानी का सबब बन गई हैं. पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करने वाले अब तक लगभग 312 मामले सामने आए हैं, जिसमें 186 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई
साथ ही पराली जलाने की घटनाओं में 18 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसकी वसूली अभी तक की जा चुकी है. पराली जलाने की घटनाओं से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की भी तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि पराली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को किसी भी हद तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रशासन की किसानों से अपील
किसानों से अपील करते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि पराली और गन्ने की पत्तियों को जलाएं नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल खाद के रूप में करें. साथ ही कृषि विभाग किसानों के साथ मीटिंग कर उन्हें जागरूक करें. जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पराली की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं.

इसे भी पढ़ें-अक्टूबर से अब तक 5510 पराली जलाने की घटनाएं, 126 किसानों की गिरफ्तारी: सूर्य प्रताप शाही

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details