शाहजहांपुर:छुट्टी पर आए सेना के एक जवान की अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यह आत्महत्या है या दुर्घटना इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शाहजहांपुर: सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - सेना के एक जवान की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में छुट्टी पर आए एक जवान की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले पर परिजनों का कहना है कि जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शाहजहांपुर में जवान की गोली लगने से संदिग्ध मौत
जानें पूरा मामला
- घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के चकन्दर सेन गांव की है.
- छुट्टी पर आए सेना के एक जवान विपिन पांडेय की गोली लगने से मौत हो गई.
- बेंगलुरु में तैनात विपिन17 जनवरी को एक महीने की छुट्टी पर घर आया था.
- परिजनों का कहना है कि विपिन कमरे में अकेला था उसी दौरान गोली की आवाज आई.
- परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कर रही है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST