उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर जिला अस्पताल में अचानक उमड़ी भीड़, जानिए क्यों

By

Published : Apr 10, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में रेबीज की वैक्सीन आने के बाद लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं. मरीज इतने ज्यादा हैं कि ये वैक्सीन भी जल्द ही खत्म हो जाएंगी. पिछले तीन महीने से लोग अस्पताल में रेबीज वैक्सीन न होने से परेशान थे.

जिला अस्पताल में लगी मरीजों की लंबी लाइन.

शाहजहांपुर : जिला अस्पताल में तीन महीने बाद एंटी रेबीज की वैक्सीन आने से यहां मरीजों की लंबी कतारें लग रही हैं. यहां हर दिन 400 से 500 मरीजों को रेबीज का टीका लगाया जाता है. अब हालात यह हैं कि शाहजहांपुर में इतनी बड़ी मरीजों की तादाद बढ़ने की वजह से एंटी रेबीज टीका खत्म होने की कगार पर है.

जिला अस्पताल में लगी मरीजों की लंबी लाइन.

जिले में पिछले तीन महीने से रेबीज का इंजेक्शन नहीं था, जिसकी वजह से मरीज बाहर से ही इंजेक्शन लगवाने को मजबूर थे. स्वास्थ्य विभाग ने एंटी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता के लिए कई बार शासन को अवगत कराया. इसके बाद अब तीन महीने बाद जिला अस्पताल में एंटी रेबीज की वैक्सीन आ गई है. काफी समय बाद वैक्सीन आने से इंजेक्शन लगवाने वालों की तादात लगातार बढ़ रही है.

इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरपी रावत का कहना है कि मरीजों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से वैक्सीन जिला अस्पताल में ही लगाई जा रही है. यह वैक्सीनें अब खत्म होने वाली हैं. उन्होंने बताया कि शासन को अवगत करा दिया गया है, जल्द ही और वैक्सीनें उपलब्ध करा दी जाएंगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details