उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

यूपी के शाहजहांपुर में बरेली की एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. लेखपाल ने किसान से कागज बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.

etv bharat
एंटी करप्शन में लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.

By

Published : Dec 22, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल विनोद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, आरोपी लेखपाल ने किसान से विरासत के कागज बनाने के नाम पर 3,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी.

एंटी करप्शन में लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.
  • जिले के थाना काट स्थित पलहोरा गांव का मामला.
  • लेखपाल विनोद कुमार ने महेंद्र सिंह से विरासत के कागज बनाने के नाम पर 3,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी.
  • पीड़ित महेन्द्र सिंह ने लेखपाल विनोद कुमार की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की.
  • एंटी करप्शन टीम ने महेन्द्र को 3,000 रुपये लेकर खेलपाल विनोद कुमार के पास भेजा.
  • पीड़ित मेहन्द्र सिंह ने जैसे ही 3,000 की रिश्वत लेखपाल दी, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
  • एंटी करप्शन के टीम ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढ़ें:सभी लेखपालों की 3 दिन की सर्विस ब्रेक, 2 लेखपाल बर्खास्त

एन्टी करप्शन के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हमें 18 तारीख को सूचना मिली थी कि महेंद्र कुमार यादव पल्हेड़ा गांव के हैं और इनकी माता जी का स्वर्गवास हो गया था. करीब एक एकड़ जमीन की वो स्वामिनी थी. इनकी विरासत दर्ज होने थी, जिसमें लेखपाल विरासत के कागज बनाने के नाम पर 3,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details