प्रयागराज: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एलएलएम छात्रा द्वारा यौन उत्पीड़न व दुराचार के आरोपों की जांच कर रही एसआईटी से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूरक हलफनामा मांगा है. कोर्ट ने कहा है कि पीड़िता द्वारा नई दिल्ली के लोधी थाने में की गई शिकायत की जांच की गई है या नहीं. यदि जांच की गई है तो किस प्रकार से की गई है.
स्वामी चिन्मयानंद पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने नहाते समय पीड़िता का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और कई बार दुराचार किया. एसआईटी ने हलफनामा दाखिल किया, इस पर कोर्ट ने पीड़िता के वकील से जवाबी हलफनामा मांगा है. याचिका की सुनवाई 11 दिसंबर को होगी.